मुरादाबाद: रोडवेज के नियमित परिचालक ने स्टेशन इंचार्ज पर मढ़ा आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अपशब्द कहने और नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद डिपो के नियमित परिचालक ने स्टेशन इंचार्ज पर ड्यूटी न देने, अपशब्द का प्रयोग कर अपमानित करने और नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसके आरोपों से डिपो में अन्य परिचालकों में भी आक्रोश है। हालांकि स्टेशन इंचार्ज ने आरोपों से इनकार कर परिचालक पर मनमाने तरीके से ड्यूटी करने का आरोप लगाकर उसे कार्य से रोकने की बात कही।

मुरादाबाद डिपो में नियमित परिचालक उमेश चंद्र शर्मा का आरोप है कि स्टेशन इंचार्ज किरन पाल सिंह ने उसे साढ़े तीन महीने से कोई ड्यूटी नहीं दी है। पैसा लेने के लिए उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। उसने अन्य परिचालकों से भी अवैध तरीके से रुपये लेने की बात कही। परिचालक का कहना है कि ड्यूटी के लिए स्टेशन इंचार्ज से कार्यालय में जाकर बात करने पर अपशब्द का प्रयोग कर उसे अपमानित किया। 

यही नहीं अपनी पदीय शक्ति का प्रयोग कर नौकरी न करने देने की चेतावनी देकर कार्यालय से बाहर कर दिया। आरोप लगाया कि इसके पहले भी उसके विरुद्ध झूठी कार्रवाई की थी। वहीं, स्टेशन इंचार्ज का कहना है कि परिचालक उमेश ड्यूटी पर नियमित नहीं रहते। कई बार इनकी शिकायत हुई है। जिसके बाद ड्यूटी से रोका गया है। इसे लेकर आरोप लगा रहे हैं।

इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश चंद्र गुप्ता का कहना है कि नियमित परिचालक उमेश शर्मा और स्टेशन इंचार्ज के बीच चल रही रस्साकसी की जानकारी है। स्टेशन इंचार्ज ने पहले भी परिचालक की झूठी रिपोर्ट दी थी। इसकी जांच एआरएम बिजनौर ने की थी। इसमें आरोप सही नहीं पाए गए। परिचालक ने पीतल नगरी डिपो पर स्थानांतरण करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। परिचालक के शिकायती पत्र को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक को रिपोर्ट भेजी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : इंस्पेक्टर ने ली 50 हजार की रिश्वत तो SSP ने किया लाइन हाजिर, बीजेपी विधायक ने DGP से की थी शिकायत

संबंधित समाचार