अमेरिका के साथ तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने के लिए हेनरी किसिंजर के साथ बैठक महत्वपूर्ण : China
बीजिंग। चीन ने कहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हेनरी किसिंजर के साथ एक बैठक अमेरिका के साथ तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण हो सकती है। किसिंजर (100) ने बुधवार को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के राजनयिक वांग यी से मुलाकात की। वांग यी ने कहा कि चीन को बदलना, घेरना या नियंत्रित करना ‘‘असंभव’’ है।
किसिंजर ने मंगलवार को रक्षा मंत्री ली शांगफू के साथ बातचीत की थी। शांगफू को रूस के साथ हथियारों की बिक्री के कारण अमेरिका जाने से रोक दिया गया है।
चीन के रक्षा मंत्रालय ने ली के हवाले से एक बयान में कहा कि 1970 के दशक की शुरुआत में चीन-अमेरिका संबंधों को बढ़ाने में किसिंजर की अहम भूमिका थी, लेकिन ‘‘अमेरिकी पक्ष के कुछ लोगों के कारण द्विपक्षीय संबंध निचले स्तर पर पहुंच गये हैं।’’ अमेरिकी नेताओं का कहना है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है, बल्कि वे आर्थिक क्षेत्र में केवल खुली बातचीत और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- जापान में नाव के इंजन में लगी आग, 10 लोगों को बचाया
