अयोध्या : भूमि विवाद में लाठियों से पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतारा
अमृत विचार, अयोध्या । भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के 28 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामल प्रकाश में आया है। घटना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोंछा के मजरे पूरे कुमार पांडे का पुरवा गांव की है। घटना को अंजाम दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
मृतक के पिता सुरेंद्र कुमार पांडे द्वारा कोतवाली में दिए गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि बुधवार की दोपहर लगभग 11:30 बजे के आसपास घर के समीप स्थित घूर गड्ढे में विपक्षी वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार पुत्र गणराज रामसुख पांडे, मिथिलेश पत्नी वीरेंद्र पांडे, शालू पुत्री वीरेंद्र, मोनू पुत्र वीरेंद्र, बबलू उर्फ अजय पांडे पुत्र महेंद्र पांडे, निखिल पुत्र विजय पांडे घूर पर गोबर डाल रहे थे।
घर पर मौजूद अकेला बड़ा पुत्र राघवेंद्र पांडे पुत्र सुरेंद्र पांडेय रोकने गया तो सभी ने उसे अकेला देख हमला कर दिया। जान बचाते हुए राघवेंद्र उर्फ राहुल गांव की बाहर तरफ भागने लगा, जहां पर गांव से लगभग 200 मीटर दूर पर लोगों ने घेर कर लाठी-डंडे व धारदार हथियार लोहे की सरिया आदि से टूट पड़े और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मारपीट के दौरान घर में घुस कर रखी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करते हुए रखे सोने के जेवरात भी उठा ले गए।
मृतक के पिता सुरेंद्र कुमार पांडेय एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक है उनके दो पुत्र राघवेंद्र उर्फ राहुल बड़ा व आशुतोष पांडेय छोटा है। राघवेंद्र की विगत 11 जून 2023 को सुल्तानपुर जनपद के शंकरगढ़ के मजरे सूरजीपुर में शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही जिले से लेकर कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल गए। कप्तान राज करन नैयरय्यर, क्षेत्राधिकारी बीकापुर राजेश तिवारी, पूरा कलंदर तारुन की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस पंजीकृत किया जा रहा है तथा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : गोरखपुर व बुंदेलखंड के लाभार्थियों को मिला उपकरण और टूल किट
