लखनऊ: बीच सड़क पर पति ने प्रेमिका के संग मिलकर पत्नी को पीटा, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ,अमृत विचार। विभूतिखंड थानाक्षेत्र से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो महिलाएं व एक पुरुष आपस में मारपीट करते दिखाईं पड़ रहें हैं। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की अमृत विचार पुष्टि नहीं करता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में एक युवक प्रेमिका के संग मिलकर पत्नी को मारता दिखाई पड़ रहा है। वायरल वीडियो में साफतौर पर दिखाई पड़ रहा है कि पहले तीनों आपस में बातचीत कर रहे होते हैं, लेकिन, इसी बीच दोनों महिलांए उग्र होकर आपस में बीच सड़क पर मारपीट करने लगती है।

इस दौरान युवक भी प्रेमिका के संग पत्नी को पीटने लगता है। वहां तमाशा देख लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। विभूतिखंड प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आया है। घटना के संदर्भ में किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: नहर की पटरी पर एक साथ मृत मिलीं सात गायें, इलाके में मचा हड़कंप

संबंधित समाचार