80 लाख का भुगतान न होने से परेशान महिला ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जसवंतनगर/ इटावा, अमृत विचार। जसवंतनगर कस्बे में एक महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। यह हाईवोल्टेज ड्रामा करीब साढे तीन घंटे तक चला। पुलिस और प्रशासिनक अधिकारियों ने काफी मान मनौव्वल करने के बाद महिला को पानी की टंकी से नीचे उतरने पर राजी किया। इस ड्रामा को देखने आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। यह महिला रेलवे कांट्रेक्टर पर उसका बकाया 80 लाख रुपये का भुगतान न करने से परेशान थी। उसने कई बार पुलिस से शिकायत की परंतु कोई कार्रवाई न होने पर यह कदम उठाया।  

गुरुवार को एक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बनी 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर जोर जोर से चिल्लाने लगी। उसने धमकी दी कि यदि उसकी बात नहीं सुनी जाएगी तो वह टंकी से कूदकर अपनी जान दे देगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार ने थाना जसवंतनगर तथा उप जिलाधिकारी को सूचना दी। आनन-फानन में  उपजिलाधिकारी  कौशल कुमार और क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान थाना निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी मौके पर पहुंच गए। 

उन्होंने टंकी पर चढ़ी महिला से नीचे उतरने के लिए बातचीत शुरू की। टंकी पर चढ़ी महिला अपने पैर लटका कर इन अधिकारियों को उसका पेमेंट दिलाने की जिद करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दे रही थी। अफसरों ने संजीदगी  का परिचय देते  टंकी के चारों ओर फोर्स तैनात कराया तथा प्लास्टिक की तिरपाल और रस्से मंगा कर सुरक्षा के इंतजाम किए। महिला किसी की एक नहीं सुन रही थी,तो इसके बाद थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी टंकी के बगल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर पुलिस के साथ पहुंचे ताकि महिला से करीब से बात  हो सके। बाद में उप जिलाधिकारी कौशल और क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान भी छत पर पहुंच गए। इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपिल देव सिंह तथा फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। 
   
महिला किसी की भी एक सुनने को तैयार नहीं थी और भारी संख्या में जुटी भीड़ से चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी कि पुलिस प्रशासन ने उसकी कोई सुनवाई कई महीने बीत जाने के बावजूद नहीं की है। बाद में छत पर चढ़े उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने करीब डेढ़ बजे महिला को नीचे उतरने को राजी कर लिया। इसके बाद वह नीचे उतरी इस महिला संजू उर्फ अनीता को महिला पुलिस  की देखरेख में  थाने ले गई। 

16 (70)

महिला संजू यादव उर्फ अनीता यादव पत्नी जेएस यादव निवासी शाहजहांपुर थाना जसवंतनगर ने पुलिस को बताया कि   फ्रेट कारीडोर के  निर्माण में 4 वर्ष पूर्व एक  कांट्रेक्टर के मार्फत उसकी फर्म ने काम किया था।  इसका कांट्रेक्टर पर 80लाख रुपये  बकाया है। जिसको लेकर वह पिछले कई महीनों से पुलिस और प्रशासन के चक्कर लगा रही है। उसका आरोप है कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस वजह से उसने टंकी पर चढ़कर अफसरों को दबाव में लेने और अपना पैसा वसूलने का यह रास्ता चुना।    

डाक्टरी परीक्षण के बाद एसएसपी संजय कुमार ने महिला से पूछतांछ की। महिला ने बताया कि फ्रेटकारीडोर बनाने का ठेका लिए एएम इंफ्राटेक के अंडर में उसकी फर्म ने काम किया था। कंपनी उसका 80 लाख का भुगतान नहीं कर रही है। एसएसपी के आदेश पर 16 अप्रैल को जसवंतनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई। परंतु काम काम कानपुर क्षेत्र में करने के कारण विवेचना कानपुर ट्रांसफर कर दी गई। कई चक्कर लगाने के बाद भी उसका कोई परिणाम नहीं निकल रहा। एसएसपी ने महिला को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : स्वास्थय विभाग के अधिकारियों पर तबादलों में मनमानी का आरोप, कर्मचारी बोले - करेंगे आंदोलन

संबंधित समाचार