अयोध्या : सरकार पर ऑनलाइन ट्रेडिंग को संरक्षण देने का आरोप
अमृत विचार, अयोध्या । सरकार पर ऑनलाइन ट्रेडिंग को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने कहा 7 करोड़ आनलाइन खुदरा व्यापारियों, उनके 7 करोड़ कर्मचारियों तथा परिवार के 70 करोड़ लोगों को बेरोजगारी और बदहाली की ओर धकेलने के खिलाफ पूरे प्रदेश में 27 जुलाई को प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। साथ ही आनलाइन ट्रेडिंग पर तत्काल प्रतिबंध लगाने, शिक्षकों की तरह 20 व्यापारियों को विधान परिषद सदस्य बनाने और जीएसटी की खामियों को दूर कराने की मांग की है।
गुरुवार को वह मोती बाग़ क्षेत्र स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री समेत अन्य को मांग पत्र सौंपा गया है तथा प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी गई है। सरकार की ओर से प्रदर्शन और ज्ञापन के बावजूद कोई ठोस पहल न की गई तो आगामी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ बड़ा निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने 25 वर्षों से आयकर छूट 3 से 4 लाख करने, आयकर में 80 सी की छूट डेढ़ लाख से बढाकर 2 लाख करने तथा विदेशों की भांति पंजीकृत व्यापारियों को निःशुल्क शिक्षा, स्वास्थ दिये जाने की जा रही मांग को दोहराते हुआ कहा कि आयकर व जीएसटी की ओर से आई कार्ड निर्गत किया जाय।
सर्वाधिक कर देने वाले व्यापारी का दुर्घटना बीमा 30 से बढ़ाकर 25 लाख, पेंशन 3 हजार से 40 हजार रुपये प्रतिमाह, स्वास्थ्य बीमा 10 लाख, दुकान लूटने व जलने का बीमा 10 तथा मौत की स्थिति में पोषण बीमा 25 लाख किया जाय। मांग की कि सर्किल रेट स्थिर रखा जाय, कोरोना काल में दर्ज केस वापस हों, लेट रिटर्न पर अर्थदंड व ब्याज खत्म किया जाय अथवा ब्याज को 18 से 6 फीसदी किया जाय। साथ ही अयोध्या में निर्माण और विकास से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाय तथा उनके कारोबार और हितों का ध्यान रखा जाय। इस अवसर पर चन्दर गुप्ता, मनोज जायसवाल, ज्ञान केशरवानी समेत संगठन के अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - आजमगढ़ : कांशीराम कालोनी में जांच के दौरान कुल 75 लोग अवैध रूप से निवास करते पाए गए
