आजमगढ़ : कांशीराम कालोनी में जांच के दौरान कुल 75 लोग अवैध रूप से निवास करते पाए गए

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आजमगढ़ । आजमगढ़ के चार स्थानों पर मौजूद कांशीराम आवासों में रहने वाले लोगों के पात्रता की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी ने अब तक 204 कांशीराम आवासों की जांच की है। इन आवासों की जांच में 75 लोग गलत तरीके से अवैध रूप से रहते हुए मिले हैं।

बसपा शासनकाल में कांशीराम कालोनियों का निर्माण कराया गया। अभी तक चार कांशीराम कालोनियों में ही लोग रहते हैं। जिनमें डीएवी कालेज के पास स्थित कालोनी में 696, जाफरपुर में 592, चकगोरया में 204 और पुरानी जेल के सामने स्थित कालोनी में कुल 108 लोग निवास करते हैं।

इन कालोनियों में काफी संख्या में लोग अवैध रूप से भी रह रहे हैं। जांच के लिए डीएम ने चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। जिसमें ईओ नगरपालिका, एसडीएम सदर, पीओ डूडा और सीओ सिटी शामिल हैं। इन्होंने जांच शुरू कर दी है।  अब तक टीम द्वारा जाफरपुर कांशीराम कालोनी में 204 आवासों की जांच की गई है।

बता दें इस जांच में कुल 75 लोग अवैध रूप से निवास करते हुए पाए गए हैं। इनमें वह लोग शामिल हैं जिन्होंने पीओ डूडा कार्यालय से आवास का आवंटन तो करा लिया। इसके बाद आवास को किराए पर उठाकर दूसरी जगह निवास करते हैं। जांच पूरी होने के बाद सभी को नोटिस जारी कर खाली कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : विभागों ने सांसद आदर्श ग्राम का नहीं दिया प्लान

संबंधित समाचार