अयोध्या : हादसे में एमपी की महिला श्रद्धालु की मौत, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । परिवार और क्षेत्र के लोगों के साथ रामनगरी अयोध्या दर्शन-पूजन को आई मध्य प्रदेश निवासी एक महिला श्रद्धालु बाईपास पर सड़क हादसे का शिकार हो गई। श्रीराम अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद चिकित्सक ने महिला श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतका के भतीजे ने ई रिक्शा चालक के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद स्थित कर्थुआ जियावन निवासी राम प्रसाद साहू पुत्र मोतीलाल का कहना है वह अपनी चाची रुघुली साहू पत्नी झल्ला साहू तथा क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ दर्शन-पूजन के लिए अयोध्या आया था। बुधवार को अयोध्या बाईपास स्थित पुलिस पिकेट के पास उसकी चाची सड़क पार कर रही थी कि इसी दौरान एक ई रिक्शा चालक ने पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया।

साथ के रामचरण साहू, विजय साहू, राजू साहू आदि ने दौडाकर ई रिक्शा चालक को पकड़ा और उसी ई रिक्शा से श्रीराम अस्पताल पहुँचाया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद रिक्शा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। ई रिक्शा पर कोई पंजीयन नंबर नहीं लिखा था, केवल चालक का मोबाईल नंबर ही मिल पाया।

शिकायत पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुर्घटना कर मौत कारित करने की धारा में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : सरकार पर ऑनलाइन ट्रेडिंग को संरक्षण देने का आरोप

संबंधित समाचार