बरेली: घर से लाखों का जेवर और नकदी ले उड़े चोर, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर के राजेन्द्र नगर में चोरों ने एक व्यक्ति के घर से नकदी जेवर समेत करीब पांच लाख रुपये की चोरी कर ली। सुबह जागने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद थाना प्रेमनगर में शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
राजेन्द्र नगर में रहने वाली संजनी खन्ना ने बताया कि 17 जुलाई को वह और उनके पति रमेश चंद्र खन्ना रात 11 बजे खाना खाकर सो गए थे। सुबह जागने पर देखा कि घर की अलमारियां खुली पड़ी हैं। देखने पर पता चला कि चोर घर से एक एलईडी टीवी, एक मोबाइल, तीन सोने की चेन, एक हीरे का पैंडल, दो सोने की अगूंठी, चांदी के छह सिक्के और 20 हजार रुपये की नकदी ले गए हैं। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: स्मार्ट सिटी की अधिकांश परियोजनाएं पूरी, संचालन को मांगे टेंडर
