मणिपुर हिंसा पर बरसीं CM ममता, BJP का ‘बेटी बचाओ’ अब ‘बेटी जलाओ’ हुआ तब्दील, ‘इंडिया’ के बैनर तले करेंगे प्रदर्शन
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा का ‘बेटी बचाओ’ अब ‘बेटी जलाओ’ में तब्दील होगया है। हम मणिपुर के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करना चाहते हैं और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के बैनर तले केंद्र के खिलाफ प्रदर्शनों का आयोजन करेंगे।
ये भी पढ़ें - महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामला: कोर्ट ने कहा- मामले में हैं आरोप गंभीर, हिरासत में लेने से उद्देश्य नहीं होगा पूरा
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में कई केंद्रीय दल भेजे, लेकिन मणिपुर में कोई केंद्रीय दल क्यों नहीं भेजा गया? कहा कि हमें कोई पद नहीं चाहिए, हम सिर्फ भाजपा का शासन हटाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें - विपक्ष ने कहा- प्रधानमंत्री दें संसद में मणिपुर के विषय पर बयान, PM ने फिर साधी चुप्पी
