पीलीभीत: सरकारी स्कूल में छात्रा को क्लास में ही बंद कर घर चले गए शिक्षक..जानिए क्या है पूरा मामला  

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मंडरिया से शिक्षक समेत अन्य स्टाफ ने लापरवाही की इंतेहा कर दी। गुरुवार 20 जुलाई को स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्टाफ को घर जाने की इतनी जल्दबाजी थी कि एक छात्रा को कक्षा कक्ष में ही बंद करके चले गए।

बताते हैं कि क्लास में छात्रा उस वक्त बेंच पर सो रही थी।  पूरा स्टाफ कमरे को बाहर से ताला लगाकर घर चला गया।  छात्रा की जब आंख खुली तो उसने खुद को स्कूल में कक्ष में खुद को बंद पाया। जिसके बाद काफी डर गई।

कई घंटे बाद छात्रा का शोर सुनकर ग्रामीण जमा हुए और दरवाजा खोलकर बमुश्किल उसे बाहर निकाला।  छात्रा काफी भयभीत हो चुकी थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खंड शिक्षाधिकारी मरौरी एसएस मौर्य ने मामले में प्रधान अध्यापक विवेक असावा, सहायक अध्यापक मंजू मिश्रा, शिक्षामित्र कमलेश लता से स्पष्टीकरण मांगा है।  साथ ही उनके इस कृत्य को अत्यंत लापरवाहीपूर्ण एवं दंडनीय माना है।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : किसान के 400 किलोग्राम टमाटर चोरी, करीब 20 हजार रुपये का हुआ नुकसान

संबंधित समाचार