Unnao में नगर विकास के राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर बोले- तालाबों पर काबिज मिलने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
नगर विकास के राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर उन्नाव पहुंचें।
नगर विकास के राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर उन्नाव पहुंचें। जहां उन्होंने कहा कि पालिका के सभी कक्षों सहित अभिलेखों का निरीक्षण किया।
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर गुरुजी ने तय कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पालिका के एक-एक कक्ष को देखते हुए जर्जर इमारत को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जलभराव की समस्या निस्तारित कराने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही तालाबों पर अवैध कब्जों की जांच करा दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी।
शाम करीब चार बजे पालिका पहुंचने पर चेयरमैन श्वेता मिश्रा की मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि प्रवीन मिश्र भानू ने बुके भेंटकर स्वागत किया। राज्यमंत्री ने पालिका कार्यालय स्थित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। करीब सौ साल पुराने भवन की जर्जर हालत देखकर उन्होंने पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि सहित ईओ ओम प्रकाश को सुदृणीकरण कार्य कराने के लिए योजना तैयार कराने को कहा। उन्होंने उपस्थिति रजिस्ट्रर मंगाकर मौजूद कर्मचारियों की संख्या से मिलान कराया और स्टाफ में शामिल अधिकांश लोगों की मौजूदगी पर संतोष जताया।
मंत्री ने कहा कि नगरीय सुविधाओं की उपलब्धता के प्रति सरकार संवेदनशील है। इसलिए शहर की जलजमाव समस्या का समाधान कराने को हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तालाबों को पाटकर कब्जा किए जाने की शिकायतों की शीघ्र जांच कराई जाएगी। अवैध कब्जेदारी साबित होतेे ही संबंधित जमीनों को खाली कराया जाएगा। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान कई सभासद भी मौजूद रहे।
विकास के आड़े नहीं आएगी धन की कमीः मंत्री
सरकार नगर विकास के प्रति वचनबद्धता पूरी करते हुए विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराएगी। इससे पालिका के सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य शुरू हो सकेंगे। सभी निकायों को स्वावलंबी बनने के लिए अपनी आय के स्त्रोत बढ़ाने चाहिए।
नगर विकास राज्यमंत्री राज कुमार राठौर ने यह बात गंगाघाट नगर पालिका कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कही। कहा कि नगर पालिका परिषद से कार्ययोजना प्राप्त होते ही सभी 28 वार्डों में तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे। पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडे ने शासन से पर्याप्त बजट न प्राप्त होने की मंत्री को जानकारी दी, जिस पर राज्यमंत्री ने कहा कि अब धन की कमी नहीं होगी।
सभासदों के साथ बैठक कर मंत्री ने सभी से अपने अपने-अपने क्षेत्रों में पालिका की भूमि चिन्हित कराने को कहा। इससे पहले ईओ मुकेश कुमार मिश्रा, जेई घनश्याम मौर्या, संदीप पांडेय सहित अन्य पालिका कर्मियों ने मंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री के साथ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रनवीर सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा। उन्होंने गायत्री नगर भातू फार्म में रहने वाले भानू राठौर से उनके घर जाकर शिष्टाचार भेंट भी की।
