प्रतापगढ़ : घर में घुसा बेकाबू ट्रक, पिता पुत्री समेत तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद एक ट्रक बेकाबू होकर लखनऊ-वाराणसी हाईवे के किनारे स्थित घर में घुस गया। देर रात हुए इस हादसे में घर के सामने बैठे पिता-पुत्री समेत तीन की मौत हो गईl

शुक्रवार रात करीब 10:45 बजे एक ट्रक लालगंज से रानीगंज की ओर जा रहा था। दूसरा ट्रक रानीगंज से लालगंज की ओर जा रहा था। दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई l इससे रानीगंज की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पूर्व प्रधान तकदीर उल निशा के घर में घुस गया। उस समय बिजली ना रहने के कारण लोग घर के बाहर बैठे थे। वह बिजली आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसके पहले काल बनकर ट्रक वहां आ पहुंचा l

उसने पूर्व प्रधान की देवरानी साबिया बेगम (52) पत्नी अब्दुल गफ्फार, साबिया के देवर मोहम्मद जब्बार (54) और जब्बार की बेटी शाहीन बानो (24) को रौंद दिया l मौके पर चीख-पुकार मच गई l अंधेरा होने से कुछ देर तक तो आसपास के लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हो गया है। कुछ देर में आसपास के लोग जुटे और मोबाइल व टॉर्च जला कर देखा तो रूह कांप गई। पूर्व प्रधान के मकान का अगला हिस्सा भी टूट गया था और दबने वालों के मांस के टुकड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे।

657

कुछ ही देर में भूपियामऊ पुलिस चौकी की पुलिस पहुंची। इसके बाद एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता, नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह मयफोर्स पहुंचे। क्रेन से ट्रक को खींचकर किनारे करके लाशों को निकाला। उस वक्त शाहीन जीवित प्रतीत हो रही थी इसलिए उसे प्रताप बहादुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। एएसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं ट्रक चालक फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार