IND vs WI : 29वां शतक लगाने के बाद विराट कोहली बोले- चुनौतियों का सामना करने को लेकर उत्साहित हो जाता हूं
पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 29वां शतक लगाने के बाद कहा कि जब वह विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हैं तो खुद को उत्साहित महसूस करते हैं तथा वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में यह सैकड़ा जमा कर संतुष्ट हैं। 34 वर्षीय कोहली ने शुक्रवार को 121 रन की पारी खेलकर सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की जिससे भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। यह पिछले पांच वर्षों में विदेशों में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है। उन्होंने विदेश में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2018 में बनाया था।
Virat Kohli keeps charging forward 👏
— ICC (@ICC) July 22, 2023
More ➡️ https://t.co/eKsoBmqzBl#WIvIND | #WTC25 pic.twitter.com/zN3oZ3Bjml
'मैंने वास्तव में इस पारी का पूरा आनंद लिया'
कोहली ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, मैंने वास्तव में इस पारी का पूरा आनंद लिया। मैं अच्छी लय में था और मैं इसे बनाए रखना चाहता था। मैंने जब क्रीज पर कदम रखा तो वह चुनौतीपूर्ण समय था। ऐसे मौकों पर जबकि मुझे चुनौतियों का सामना करना होता है तो मैं उत्साहित महसूस करता हूं उन्होंने कहा, मुझे धैर्य बनाए रखने की जरूरत थी क्योंकि आउटफील्ड धीमी थी। यह बेहद संतोषजनक है क्योंकि मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी। यह कोहली का 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 76वां शतक है। उन्होंने पहले 500 मैचों में 74 अंतरराष्ट्रीय शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
'आभारी हूं कि मुझे भारत की तरफ से 500 मैच खेलने को मिले'
कोहली ने कहा,‘‘ सबसे पहले तो मैं इस बात का आभारी हूं कि मुझे भारत की तरफ से 500 मैच खेलने को मिले। मैंने विदेशों में 15 शतक लगाए हैं। मैंने भारत की तुलना में विदेशी धरती पर अधिक शतक लगाए हैं। इसके अलावा मैंने कुछ अर्धशतक भी जमाए हैं। उन्होंने कहा,मुझे बस इस पर ध्यान केंद्रित करना है कि मुझे टीम के लिए क्या करना है। मैं टीम की जीत में अपना योगदान देने का प्रयास करता हूं। जब टीम को मेरी जरूरत होती है तब यह आंकड़े और उपलब्धियां बहुत मायने रखते हैं।’’ कोहली ने कहा,‘‘ यह मेरे लिए विशेष मौका है। मैं टेस्ट मैच की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता।
A memorable 500th international match for Virat Kohli 🙌
— ICC (@ICC) July 22, 2023
How it happened ➡️ https://t.co/eKsoBmqzBl#WIvIND | #WTC25 pic.twitter.com/erd39Xzy2n
'मैं अपना पूरा ध्यान रखता हूं'
दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक कोहली ने अपनी फिटनेस के बारे में कहा, मैं अपना पूरा ध्यान रखता हूं। अभ्यास, नींद, आराम और अपने आहार का पूरा ध्यान देता हूं। एक रन को दो रन में बदलना मेरे लिए आसान काम है। इससे मुझे दबाव मुक्त रहने में मदद मिलती है। अच्छी फिटनेस से मुझे सभी प्रारूपों में खेलने में मदद मिलती है।
500वें मैच में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
विराट कोहली शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के विरुद्ध त्रिनिदाद टेस्ट के दूसरे दिन 121 रन बनाकर अपने 500वें मैच में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये। कोहली से पहले किसी बल्लेबाज ने अपने 500वें मैच में अर्द्धशतक भी नहीं बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में 29वीं बार सैकड़ा जड़ने वाले कोहली ने 206 गेंद पर 121 रन बनाये, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (100) से सिर्फ 24 शतक दूर हैं। कोहली (28) विदेशी सरज़मीन पर सर्वाधिक सैकड़े जड़ने के मामले में भी सचिन (29) को पछाड़ने की कगार पर हैं।
कोहली ने दूसरे दिन अपना स्कोर 87 रन से आगे बढ़ाते हुए ज्यादा समय व्यर्थ नहीं किया और दिन के चौथे ओवर में केमार रोच को चौका लगाकर हाथ खोले। उन्होंने कुछ देर बाद शैनन गैब्रियल की गेंद पर स्क्वेयर ड्राइव खेलकर चौके के साथ शतक पूरा किया। कोहली से पहले नौ खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम 664 मैचों का शानदार रिकॉर्ड है। उनके बाद महेला जयवर्धने 652 मैचों में जबकि कुमार संगकारा 594 मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सनथ जयसूर्या ने 586 मैचों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। रिकी पोंटिंग और महेंद्र सिंह धोनी ने क्रमशः 560 और 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। शाहिद अफरीदी का करियर 524 मैचों का रहा, जबकि जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ ने क्रमशः 519 और 509 मैच खेले।
ये भी पढ़ें : IND vs WI : भारत की पहली पारी 438 रनों पर सिमटी, वेस्टइंडीज 86/1...कोहली ने डॉन ब्रैडमैन के शतकों की बराबरी की
