बरेलीः बाइक की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरेलीः बाइक की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरेली,अमृत विचार। पैदल जा रहे एक युवक को बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं, परिजनों ने उसके साथ के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।

थाना फतेहगंज पश्चिमी के हरेली गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मपाल पुत्र रामचरण फरीदपुर में कंचा वाली जारत पर गया हुआ था। इस दौरान पैदल जाते समय उसे बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है उसी के गांव के संजू नाम के युवक ने जान पूचकर उसे बाइक से टक्कर मारी है जिससे उसकी मौत हुई है। मृतक अपने पीछे परिवार में पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा छोड़ गया।

यह भी पढ़ें- बरेलीः महिला ने आठ साल के बेटे के साथ लगाई ट्रेन के आगे छलांग, मौत