Banda: बिजली कटौती के विरोध में किसानों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, विभागीय अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में बिजली कटौती के विरोध में किसानों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम।

बांदा में बिजली कटौती के विरोध में किसानों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाया। विभागीय अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की।

बांदा, अमृत विचार। बिजली समस्या से जूझ रहे बबेरू, मुरवल और बिसंडा गांव के लोगों का धैर्य शनिवार को जवाब दे गया। किसानों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना देकर जाम लगा लिया। जाम लगते ही हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर कोतवाली से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। 

समाजसेवी पीसी पटेल की अगुवाई में शनिवार को ग्रामीणों और किसानों ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर मुख्यालय स्थित काली देवी मंदिर के नजदीक विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना देकर झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। आवागमन ठप होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। किसानों का यह जाम लगभग पौन घंटे तक चलता रहा।

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता समेत बिजली विभाग अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम लगाने की खबर मिलते ही कोतवाली प्रभारी मनोज शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित किसानों को उन्होंने समस्या निराकरण का भरोसा दिलाया। उनके आश्वासन पर किसान माने और जाम खत्म किया।

आक्रोशित किसानों ने पुलिस की निगरानी में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। समाजसेवी ने बताया कि बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी बिजली कटौती में कोई सुधार नहीं हुआ।

साथ ही गांव के जले ट्रांसफार्मर को भी नहीं सुधारा गया। नतीजे में किसान अपने खेतों में जुताई-बुआई नहीं कर पा रहे। किसान काफी परेशान एवं चिंतित है। आए दिन बार-बार विद्युत लाइन की ट्रिप होने से किसान बहुत परेशान हैं। एक्सईएन ने ग्रामीणों और किसानों को शीघ्र समस्या निराकरण का भरोसा दिलाया।

संबंधित समाचार