लखनऊ : यूपीएससी छात्र को पीटने के मामले में हटाये गये मानक नगर थाना प्रभारी
अमृत विचार, लखनऊ । यूपीएससी छात्र को पीटने के मामले में अब मानक नगर थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की गाज गिर गई है। शनिवार को डीसीपी पश्चिम ने मानक नगर प्रभारी निरीक्षक को भी ट्रांसफर कर दिया है। मानक नगर प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज को स्थानांतरित करते हुए मॉनटरिंग सेल प्रभारी के पद पर भेज दिया गया है।
विदित हो कि सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे इंदिरा नगर निवासी विनीत ने लिखित शिकायत में बताया था कि गत 17 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे वह शैक्षणिक कार्य से दिल्ली रवाना होने के लिए आलमबाग नहरिया के पास बस का इंतजार कर रहा था। तभी तानक नगर के सिपाही अनमोल कुमार समेत तीन सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया और गालियां देते हुए लात-घूसों से पीटने लगे।
विनीत ने विरोध किया तो गांजा तस्करी का झूठा आरोप लगाकर थाने ले गये और बंधक बनाकर पीटा। गले से एक तोला (10 ग्राम) की सोने की चेन भी लूट ली। विनीत ने अपने एक प्रशिक्षु आईपीएस मित्र को फोन पर मामले की जानकारी दी। प्रशिक्षु आईपीएस ने तत्काल एसीपी कैंट को मामले से अवगत कराया। इसके बाद विनीत को थाने से छोड़ा गया। विनीत ने बताया कि पिटाई के कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं।
निलंबित हुए थे तीन सिपाही, दर्ज हुआ लूट का मुकदमा
मामले में डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने 18 जुलाई को ही तीनों आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। वहीं 20 जुलाई को विनीत ने तीनों सिपाहियों के खिलाफ मानक नगर थाने में लूट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। अब सिपाहियों के बाद मानक नगर थाना प्रभारी को भी मामले में दोषी मानते हुए ट्रांसफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : वायु सेना के फर्जी अधिकारी को एसटीएफ ने धर दबोचा, सैकड़ों युवाओं को बना चुका है अपना निशाना
