क्रिकेट बूकी व्यापारी को चूना लगाकर दुबई भागा, 17 करोड़ कैश...14 KG गोल्ड और 200 KG चांदी बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर के एक व्यवसायी ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपये गंवा दिये। एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज बुकी ने एक व्यापारी को लालच दिया और उसे 58 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। जांच में 17 करोड़ कैश, 14 KG गोल्ड और 200 KG चांदी बरामद हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुटी और एक संदिग्ध सट्टेबाज अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन के गोंदिया शहर में स्थित उसके आवास तक पहुंची। 

उन्होंने बताया कि छापेमारी से ठीक पहले आरोपी वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास से शनिवार को चार किलोग्राम सोने के बिस्कुट और 14 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि सट्टेबाज दुबई भाग गया है। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, 'प्रथमदृष्टया जैन ने शिकायतकर्ता व्यवसायी को ज्यादा मुनाफा कमाने के लिये ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए मना लिया था।

यह भी पढ़ें- मणिपुर के लिए मालगाड़ी को गुवाहाटी से हरी झंडी दिखा किया रवाना

संबंधित समाचार