अयोध्या : दो हफ्ते से नहीं हुई बारिश, उमस से हैं लोग बेहाल
अमृत विचार, अयोध्या । 12 को 18.8 और 13 जुलाई को 5.4 मिलीमीटर बारिश के बाद बादल ऐसे रूठे कि दस दिन बाद एक बूंद नहीं बरसे। प्रचंड उमस और गर्मी ने मौसम का पारा 36 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिया है। मौसम विभाग की ओर से रोजाना पूवार्नुमान लगाया जा रहा है, लेकिन मानसून सब धराशायी कर दे रहा है। हालात यह है कि कड़ी धूप और उमस ने जनजीवन बेहाल कर रखा है। हालांकि आंचलिक मौसम विभाग द्वारा 24 जुलाई से बारिश का पूवार्नुमान लगाया गया है, लेकिन आसमान पर आसार बनते नहीं दिख रहे हैं।
नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार 12 जुलाई को अधिकतम तापमान 34.0 था तो वर्षा 18.8 मिलीमीटर दर्ज की गई थी। उसके बाद 13 जुलाई को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तो बारिश 5.4 मिलीमीटर दर्ज की गई। 14 जुलाई को अधिकतम तापमान 34.0 दर्ज था लेकिन वर्षा शून्य। मौसम विभाग द्वारा 14 से आज 23 जुलाई तक मौसम को लेकर जारी किए गए बुलेटिन में बारिश शून्य के आंकड़े पर ही अटकी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 36.5 और न्यूनतम 28.5 रहा। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अमरनाथ मिश्रा के अनुसार शुरुआत में मानसून मजबूत स्थिति में था लेकिन 15 जून से कमजोर होता चला गया। उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून का अच्छा प्रभाव रहा। रविवार को जारी पूवार्नुमान में भी हल्के बादल छाए रहने की आशंका जताते हुए वर्षा की संभावना से इंकार किया गया है।
बारिश न होने से जुलाई में भी मई और जून जैसे हालात बने हुए हैं। गर्मी और उमस का आलम यह है कि धूप में निकलते ही सिर चकराने लगता है। दिन में चौक बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा दिख रहा है। ऑफिस हो या फिर घर बिन पंखे बैठना मुश्किल है। सिर से पांव तक निकलने वाला पसीना हालत खराब कर दे रहा है।
बढ़ रहे हैं उल्टी दस्त और डायरिया के मरीज
जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी-पीएचसी और निजी अस्पतालों में उल्टी दस्त और डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। हालांकि शुक्र यह है कि बासी भोजन के सेवन को लेकर फूड प्वाइजनिंग के मामले अभी सामने नहीं आए हैं। भीषण गर्मी और उमस के कारण स्कूलों में बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि यदि गर्मी का प्रकोप बना रहा तो डायरिया तेजी से फैल सकता है।
ये भी पढ़ें - मणिपुर की घटना के लिए केन्द्र सरकार भी उतनी ही जिम्मेदार है जितनी की राज्य सरकार : रामगोविंद चौधरी
