मणिपुर की घटना के लिए केन्द्र सरकार भी उतनी ही जिम्मेदार है जितनी की राज्य सरकार : रामगोविंद चौधरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बलिया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामगोविंद चौधरी ने एक बड़ी बात कही है, उनका कहना है कि देश में अगर डबल इंजन की सरकार बनी रही तो आने वाले दिनों में पूरे देश की स्थिति मणिपुर जैसी होगी। देश को इस स्थिति से बचाना है तो जो जहां हैं, वहीं से लोगों को समझाए कि डबल इंजन की सरकारों का कानून व्यवस्था और संविधान में विश्वास नहीं है। ये सब बातें अपने आवास पर शनिवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि चार मई को मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने का वीडियो केवल कानून व्यवस्था पर नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के माथे पर कलंक है। इसके लिए मणिपुर सरकार के साथ-साथ भारत सरकार भी जिम्मेदार है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वह इस मामले को स्वयं संज्ञान में लें और दोषियों के साथ ही दोनों सरकारों के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को मणिपुर पुलिस की जीप से उतारा गया और उनके बचाव में आगे बढे़ उनके परिजनों की ह्त्या की गई। महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराया गया और पुलिस मूक दर्शक बनी सब कुछ चुप-चाप देखती रही। बता दें कानून व्यवस्था के लिए यह घटना चुल्लू भर पानी में डूब मरने वाली बात जैसी है, कहा कि इस हृदय विदारक मामले में ढाई महीने तक केन्द्र सरकार भी चुप्पी साधे रही। इस चुप्पी को लेकर केन्द्र सरकार की भी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

ये भी पढ़ें - आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

संबंधित समाचार