आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
अमृत विचार, आजमगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के गोसड़ी गांव का रहने वाले एक युवक की शनिवार सुबह पेड़ से लटकने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उस युवक को पेड़ से उतार कर इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
गोसड़ी गांव के रहने वाले शैलेंद्र कुमार सिंह (45) शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे गांव में स्थित बरगद के पेड़ से लटकता मिला। सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर गमछे को काटकर किसी तरह शैलेंद्र को नीचे उतारकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक रोजी-रोटी के लिए हरियाणा में रहता था। कुछ माह पूर्व ही वह हरियाणा से वापस लौटा था। बता दें मृतक दो पुत्री व एक पुत्र का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें - सीतापुर : मरीजों को अब जिला अस्पताल रेफर करने की जरुरत नहीं, जिले की 11 सीएचसी पर लगेंगी डिजिटल एक्सरे मशीनें
