Banda News : फॉल्ट ठीक करते वक्त आपूर्ति चालू करने से लाइनमैन की करंट से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में फॉल्ट ठीक करते वक्त आपूर्ति चालू करने से लाइनमैन की करंट से मौत।

बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में फॉल्ट ठीक करते वक्त आपूर्ति चालू करने से लाइनमैन की करंट से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

बांदा, अमृत विचार। शट डाउन लेकर फॉल्ट ठीक करते समय बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिना पूछे ही बिजली आपूर्ति चालू कर दी। इससे करंट की चपेट में आकर संविदा लाइनमैन मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बिसंडा थाना क्षेत्र के निलाथू गांव निवासी दिलीप कुमार उर्फ संत कुमार (25) पुत्र रामविशाल संविदा पर लाइनमैन था। वह मुरवल पावर हाउस में काम करता था। वह रविवार की सुबह मुरहा स्टाप के पास अपने एक अन्य साथी अनुरुद्ध के साथ मुरवल रगौली फीडर की लाइन बनाने के लिए हाईटेंशन लाइन के बिजली पोल पर चढ़ा हुआ था।

इसी बीच अचानक आपूर्ति चालू कर दी गई। इससे वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया और खंभे के नीचे आ गिरा। साथी लाइनमैन ने देखा तो आनन-फानन उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया, वहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक के चाचा सरवन ने बताया कि वह शट डाउन लेकर काम कर रहा था। सब स्टेशन में बैठे एसएसओ ने जानबूझकर बिजली आपूर्ति चालू कर दी। इससे करंट की चपेट में आने से उसके भतीजे की मौत हो गई। सूचना पाकर उप जिलाधिकारी रावेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। चाचा ने यह भी बताया कि विभाग के ठेकेदारों ने आज तक सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं कराई है।

संबंधित समाचार