पहली बार वाणी कपूर को लेकर फिल्म बनायेंगे अनुभव सिन्हा, 'बचपन का प्यार' में राजकुमार राव का भी दिखेगा जलवा
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार अनुभव सिन्हा, अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री वाणी कपूर को लेकर फिल्म बचपन का प्यार बनाने जा रहे हैं। अनुभव सिन्हा ,राजकुमार राव और वाणी कपूर को लेकर फिल्म बचपन का प्यार बनाने जा रहे हैं।
इस फिल्म की कहानी लखनऊ शहर में सेट होगी। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अपूर्व धर बडगैयां को दी गई है। कहा जा रहा है कि अगले महीने से राजकुमार और वाणी फिल्म की शूटिंग आरंभ करेंगे।
यह पहली बार होगा, जब वाणी, अनुभव के बैनर तले काम करेंगी, जबकि राजकुमार इससे पहले अनुभव के निर्देशन में बनी फिल्म भीड़ में काम कर चुके हैं। इस फिल्म को बनाने से पहले अनुभव नेटफ्लिक्स की हाइजैक ड्रामा सीरीज आईसी 814 पर काम खत्म कर लेना चाहते हैं। इस सीरीज में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह समेत कई कलाकार होंगे।
ये भी पढ़ें:- Kangana Ranaut: जल्द बुआ बनेंगी कंगना रनौत, भाभी की गोदभराई में जमकर किया डांस, देखिए इनसाइड Photos
