मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष का BJP पर निशाना, कहा - लगातार झूठ बोल रही सरकार
लखनऊ, अमृत विचार। मणिपुर में हुई घटना के बाद से केंद्र सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है। सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस समेत कई दल इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफ़ी मांगने और मणिपुर के सीएम के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस के यूपी चीफ बृजलाल खाबरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मणिपुर हिंसा पर सरकार लगातार झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की हिंसा राज्य सरकार ने करवाई है और ये बात खुद उनके विधायक पाओलीनलाल हाओकिप ने अपने बयान में कही है।
खाबरी ने कहा कि सत्ता को पाने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है। सरकार चाहती तो वहां हिंसा रोक सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। मणिपुर को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करना इस बात को साबित करता है कि कहीं न कहीं सरकार इस हिंसा के लिए दोषी है। उन्होंने कहा आजाद भारत के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब संसद के बाहर प्रदर्शन हो रहा है और सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में गृहयुद्ध जैसे हालात हैं लेकिन सरकार सीएम को हटाने के बजाय उपद्रव को बढ़ने दे रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को नग्न कर घुमाने और सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना के 15 दिनों बाद सरकार को शिकायत मिलती है और उसके 49 दिन बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाती है, यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है।
ये भी पढ़ें -UP News : एसटी वर्ग में शामिल होगी राजभर जाति, NDA में ओपी राजभर के शामिल होने के बाद रहे कयास
