UP News : एसटी वर्ग में शामिल होगी राजभर जाति, NDA में ओपी राजभर के शामिल होने के बाद रहे कयास   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ , अमृत विचार। यूपी में राजभर जाति को एसटी वर्ग में शामिल करने की चर्चा जोरों पर है। सूत्रों के अनुसार इसको लेकर योगी सरकार की तरफ से एक सर्वे कराया गया है, इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजने की बात कही जा रही है। इस आधार पर ही ये कयास लगाए जा रहे हैं। बताते चलें कि वर्तमान में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर एनडीए में शामिल हैं और राजभर जाति को आरक्षण में वरीयता दिलाने की बात कई बार वो दोहरा चुके हैं। 

हाल ही में ओमप्रकाश राजभर ने जातियों के आरक्षण सम्बन्धी मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ने के बाद ओपी राजभर ने कई मुद्दों पर उनसे असहमति जताई थी और विश्वास जताया था कि केंद्र और प्रदेश की सरकार इन मुद्दों पर सहमति अवश्य देगी।   

 
ये भी पढ़ें -विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी का प्रहार, कहा- अंग्रेज आए और उन्होंने अपना नाम ईस्ट इंडिया कंपनी रखा था उसी तरह...

संबंधित समाचार