Bhojpuri: रोहतास के बीहड़ में 'डीएफओ' बने नजर आएंगे यश कुमार, शेयर की शेट की तस्वीर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता यश कुमार फिल्म डी एफ ओ में काम करते नजर आयेंगे। यश कुमार की आने वाली फिल्म डी एफ ओ की शूटिंग इन दिनों रोहतास जिले के पहाड़ों में चल रही है, जहां उनके साथ अभिनेत्री फलक खान और देव सिंह भी शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को लेकर यश कुमार ने बताया कि डी एफ ओ एक काल्पनिक घटना पर आधारित फिल्म है, जिसकी कहानी बेहद नायाब और मनोरंजक है। 

https://www.instagram.com/p/Cu3l3ooxOd0/?img_index=1

इस फिल्म में मेरा किरदार काफी अहम है और मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित भी हूं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और मैं कोशिश करूंगा कि फिल्म की कहानी के साथ न्याय करते हुए दर्शकों को एक असाधारण मनोरंजन वाली फिल्म दे सकूं। मुझे लगता है कि इस फिल्म की कहानी रोहतास ही नहीं पूरे भोजपुरिया समाज को अपने साथ जोड़ेगी।

इस फिल्म की कहानी को लेकर अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि फिलहाल अभी हम सभी अपने अपने किरदारों के साथ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। गौरतलब है कि कैप्टन वीडियो प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म डी एफ ओ में यश कुमार, फलक खान और देव सिंह के साथ सोनू पांडे, पूजा गुप्ता, प्रज्ञा सिंह, पूजा पांडे, वीरेंद्र झा, अभिषेक सिंह, साइना, हमीद राज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर जहांगीर हैं। इस फिल्म के निर्देशक अजय सिंह हैं, जबकि निर्माता गोपाल ठक्कर अमित गुप्ता और अखिलेश सिंह हैं।

ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: भोजपुरी बोलबम गीत भोला जी दूल्हा पसंद के दिहा रिलीज, एक्ट्रेस लवली काजल ने गाने के जरिए भोले बाबा से लगाई गुहार

संबंधित समाचार