रायबरेली : अमृत सरोवर के निर्माण में मिला घालमेल, 3 को मिली नोटिस
अमृत विचार, रायबरेली । अमृत सरोवर योजना में ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही अनियमितता व मानकों की अनदेखी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बीडीओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर में चल रहे निर्माण कार्य में कमियां मिलने पर फटकार लगाते हुए निर्माण में लगाई जा रही पीली ईंटों को हटाने के निर्देश देने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।
अतरेहटा गांव की महिला ग्राम प्रधान कृष्णावती व उनके प्रतिनिधि द्वारा लगातार विकास कार्यों में मानकों की अनदेखी की जा रही है। ग्राम प्रधान द्वारा लाखों की लागत से बन रहे अमृत सरोवर में मानकों को ताख पर रखा गया है। मानक के अनुरूप खुदाई नहीं करायी गयी है, पीली ईंटों व मानक विहीन मसाले का प्रयोग कर अमृत सरोवर की फिनीसिंग का कार्य कराया जा रहा है। अमृत सरोवर निर्माण में अनियमितता की खबर सोशल मीडिया पर फैलते ही खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।
खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने बताया कि वह मौके पर गयी थीं। मानक के विपरीत कार्य होता मिला। जिसे तुरन्त सही करने के निर्देश दिये गये और मौके पर लगभग 1000-1200 की संख्या में पीली ईंटे मिलीं जिसे बदलने के निर्देश देने के साथ-साथ ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन में जवाब मांगा गया है।
ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : किशोरी से दुष्कर्म के मामले में दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने ठोंका 50 हजार रुपए अर्थदंड
