प्रयागराज : अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास महाराज की अनुपस्थिति में नागा सुखदेव महाराज ने किया रुद्राभिषेक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास महाराज के द्वारा प्रयागराज के विभिन्न शिवालयों पर पूरे एक माह रुद्राभिषेक किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को रसूलाबाद स्थित अवघड़ नाथ महादेव पर महाराज जी की अनुपस्थिति पर अयोध्या हनुमानगढ़ी नागा सुखदेव दास महाराज और गोपाल दास जी महाराज ने अभिषेक किया।

नागा सुखदेव महाराज ने बताया कि यह अभिषेक 2025 महाकुंभ को सफल बनाने के लिए किया जा रहा है। महाराज की अनुपस्थिति में मंगलवार को प्रयागराज के महंत गोपाल महाराज व नागा सुखदेव दास महाराज अयोध्या हनुमानगढ़ी ने रुद्राभिषेक किया। उन्होंने बताया कि पुरुषोत्तम मास भगवान विष्णु का अति प्रिय होता है। इस पूरे महीने में साल भर के मनोरथ और उत्सव मंदिरों में मनाए जाते हैं।

वहीं महिलाएं इस पूरे महीने सूर्योदय से पूर्व स्नान करती हैं और व्रत, दान, पूजा-पाठ करती हैं। अधिक मास में दान का विशेष महत्व है। कहते हैं कि इससे सभी प्रकार के दुःख कम होते हैं। आचार्य अयोध्या प्रसाद शात्री के आचारत्व में अन्य वैदिक कर्मकांडी ब्राह्मणों मधुरम, मधुकर, कुंडलम आदि ब्राह्मणों द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : जांच टीम के सामने अधिवक्ता पर धारदार हथियारों से हमला

संबंधित समाचार