इक्वाडोर की जेल में दंगे, मरने वालों की संख्या हुई 31...14 लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

क्विटो। इक्वाडोर के बंदरगाह शहर गुआयाकिल की एक जेल में सप्ताहांत में हुए दंगों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। जबकि दंगे में 14 अन्य लोग घायल हुए हैं। इक्वाडोर के जनरल अभियोजक कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

इससे पहले मंगलवार को अभियोजक कार्यालय ने कहा कि गुआयाकिल में लिटोरल जेल में हुई झड़पों में 18 लोगों की जान चली गई है। शनिवार को देश की कुछ जेलों में दंगे भड़कने के बाद इक्वाडोर के अधिकारियों ने कल देश की जेल प्रणाली में 60 दिनों के आपातकाल की घोषणा की और सेना को जेलों में अशांति रोकने में मदद करने का निर्देश जारी किया है। 

गुआयाकिल जेल कैदियों के बीच दंगों के लिए कुख्यात है। इससे पहले सितंबर 2021 में वहां जेल में हुए दंगों में 119 लोगों की जान चली गयी थी और कई कैदी घायल हुए थे। 

ये भी पढ़ें:- Dengue Alert: बांग्लादेश में मच्छरों का आतंक! डेंगू से अबतक 201 लोगों की मौत

संबंधित समाचार