पीलीभीत: पहले पिलाई शराब और फिर लाठी से वार करके ग्रामीण को मार डाला...दो गिरफ्तार  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। घर से ले जाने के बाद ग्राम नगरारता निवासी रामकुमार की हत्या करने के मामले का बिलसंडा पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या गांव के ही विजयपाल और राजकुमार ने की थी। दोनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

पुलिस के अनुसार छह जुलाई को धान लगाने के लिए एक ईको किराये पर करके दोनों पक्ष मथुरा गए थे। वहां पर एक झाले पर रुके और अलग-अलग चारपाइयों पर कूलर लगाकर सोने लगे। बताते हैं कि वहीं पर रामकुमार ने कूलर की हवा अपनी तरफ कर ली। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी झगड़े की रंजिश को लेकर हत्या कर दी गई। रात को ही बस से आरोपी वापस आ गए और बदला लेने की ठान ली। 20 जुलाई को रामकुमार मथुरा से वापस घर लौटा। आरोपी उसे अपने साथ ले गए। पहले घर पर ही शराब पिलाई। उसके बाद बाइक पर बीच में बैठकर ले गए। कुछ ही दूरी पर डंडे से वार करके उसकी हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गुस्साए परिवार ने लगाया जाम, बोले-डूबे बेटे को तलाशने के नहीं उठाए जा रहे ठोस कदम..

संबंधित समाचार