मुरादाबाद: कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को किया याद, स्कूल-कालेजों में कार्यक्रम आयोजित
गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, सृष्टि व तेजस्वी शर्मा ने हासिल किया पहला स्थान
मुरादाबाद, अमृत विचार। कारगिल दिवस पर स्कूल-कालेजों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में संगीत विभाग की ओर से देशभक्ति गीत प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सृष्टि शर्मा व तेजस्वी शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया।
प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता में ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख से भर लो पानी, मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन, ए मेरे प्यारे वतन ए मेरे बिछड़े चमन, संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं, ओ देश मेरे तेरी जान के सदके, आदि गीतों पर छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी। इसमें सृष्टि शर्मा व तेजस्वी शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। सृष्टि को दूसरा व इशा शर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। निम्मी वर्मा और रिया शर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। निर्णायक मंडल में मनोविज्ञान विभाग की प्रो. करुणा आनंद और रसायन विभाग की डॉ. सविता अग्रवाल रहीं। इस दौरान उप प्राचार्य प्रो. अंजना दास, प्रो. प्रवीण सैनी, नमिता शर्मा, कुमारी लिपिका सक्सेना, प्रो. अंशु सरीन, प्रो. पुनीता शर्मा, प्रो. किरण साहू, प्रो. सीमा गुप्ता, प्रो. सीमा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।
कैप्टन सौरभ कालिया समेत राष्ट्रवीरों को याद किया
मुरादाबाद। 24 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एमएस महर के नेतृत्व में हिंदू कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिसमें शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही कैडेटों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई।
इस अवसर पर रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर्स एवं बटालियन स्टाफ द्वारा कारगिल युद्ध पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए गए। कैप्टन सौरभ कालिया, कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन मनोज पांडे एवं मेजर राजेश अधिकारी सहित अन्य राष्ट्रवीरों को याद किया गया। प्राचार्य प्रो. एसएस रावत ने कारगिल युद्ध में सैनिकों के अदम्य साहस और पराक्रम की चर्चा की। कार्यक्रम में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज और हिंदू कॉलेज के कैडेट्स संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। नवी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रो. आनंद कुमार सिंह, कैप्टन शिवकुमार, डॉ. मनोज कुमार, पंकज सिंह, डॉ मोहम्मद साकिब, नायब सूबेदार अशोक कुमार, हवलदार गुलाम रब्बानी, डॉ. मदन मोहन शुक्ला, डॉ. कृति श्रीवास्तव, डॉ. कुलदीप वर्मा, डॉ. आलोक यादव, चरण सिंह, डॉ. अनुपमा मिश्रा मौजूद रहे। संचालन और संचयन कैप्टन डॉ. राजीव चौहान और चंद्रजीत कुमार यादव ने किया।
कर्नल शैलेंद्र शर्मा को कैडेटों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
मुरादाबाद। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में 23 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज सिविल लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कर्नल शैलेंद्र शर्मा को एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
कर्नल शैलेंद्र शर्मा ने शहीदों के चित्र के समक्ष चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कारगिल युद्ध लड़ने वाले कैप्टन अखिलेश सक्सेना के माता-पिता ने भी चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला एवं मेजर राजीव ढल, सूबेदार मेजर जगवंत सिंह ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। कैप्टन अखिलेश सक्सेना के पिता सीपी सक्सेना एवं माता चंद्रकांता ने अपने बेटे के बारे में बताया कि तीन गोलियां लगने के बाद भी वह हिम्मत से लड़ता रहा और आखिर में उस चोटी के पर तिरंगा फहराकर ही लौटा। इस मौके पर कर्नल शैलेंद्र शर्मा ने कैप्टन अखिलेश सक्सेना के माता-पिता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही अरुण कुमार शुक्ला को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान मेजर जगवंत सिंह, ग्रंथ सिंह, आदेश कुमार, योगेश हवलदार, संतोष सिंह हवलदार, विकास पवार आदि मौजूद रहे। वहीं, 23 बटालियन एनसीसी की ओर से पार्कर इंटर कॉलेज में विजय दिवस मनाया गया। एनसीसी कैडेट ने अमर शहीदों को सलामी दी एवं कालेज के प्राचार्य मेजर एसके नाथ, उपप्रधानाचार्य डेविड वाल्टर, सूबेदार हुकुम सिंह ने पुष्प अर्पित किए।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: पूर्व मंत्री अकबर हुसैन का बेटा युवती से दुष्कर्म मामले में घिरा, युवती ने एसएसपी से की कार्रवाई की मांग
