अमरनाथ यात्रा: जम्मू आधार शिविर से 3111 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जम्मू। जम्मू कश्मीर के भगवती नगर आधार शिविर से बम बम भोले के जयकारों के बीच 3111 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था गुरुवार को यहां दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित श्री अमरनाथ गुफा तीर्थ के लिए रवाना हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि 3111 तीर्थयात्री 124 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुए। 

इसी तरह 2154 तीर्थयात्रियों (1686 पुरुष, 424 महिलाएं, छह बच्चे और 47 साधु) का एक समूह 83 वाहनों के काफिले में पहलगाम के लिए रवाना हुआ। बालटाल के लिए 907 तीर्थयात्री ( जिनमें 616 पुरुष, 336 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल है ) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 41 वाहनों के काफिले में रवाना हुए। एक जुलाई को शुरू हुई यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी।

ये भी पढे़ं- सीएम गहलोत ने कहा- पीएम मोदी आज सीकर आएंगे, पीएमओ ने मेरा पूर्व निर्धारित संबोधन कार्यक्रम हटाया

 

संबंधित समाचार