Amrit Vichar Impact: छज्जा गिरने के मामले में परियोजना प्रबंधक को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। जिले के प्राथमिक विद्यालय बिलासपुर भगवानपुर में गिरे छज्जा को लेकर इकाई प्रभारी के पत्र बाद बीएसए ने परियोजना प्रबंधक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। दो दिन में सही जवाब न मिलने पर निर्माण का भुगतान रोकने की चेतावनी दी है।

शिवपुर विकासखंड अंतर्गत भगवानपुर बिलासपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण मैसर्स राजीव कुमार वर्मा मोहम्मद नगर राम गांव की ओर से कराया जा रहा है। जिसमें बिना सरिया के ही छज्जा और अन्य खिड़की का कार्य हो रहा है। मानक विहीन निर्माण होने से सोमवार को छज्जा गिर गया था। 

इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने मंगलवार के अंक में किया था। जिस पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के इकाई प्रमुख अनूप कुमार शुक्ला ने पत्र लिखा है। उनका कहना है कि भवन को भूकंप रोधी नई बनाया गया है। साथ ही निर्माण में सरिया नहीं लगाया गया है। 

इसके लिए पूर्व में पत्र लिखकर बालक के अनुरूप निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी मानक पर ध्यान न देना मेसर्स राजीव कुमार वर्मा की पूरी जिम्मेदारी है। इसको देखते हुए पूरे भवन को गिरवा कर दोबारा निर्माण करवाया जाए, इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं दिया जाएगा।

 वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने डीएम के निर्देश पर परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के द्वारा स्पष्टीकरण तलब किया है। दो दिन में सही जवाब न मिलने पर निर्माण का बजट रोकने की चेतावनी दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सपा पार्षद पर लगा रंगदारी मांगने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार