ठाणे के बांध में एक व्यक्ति के डूबने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 19 वर्षीय एक युवक के बांध में डूब जाने की आशंका है। नगर निकाय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वह युवक बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपने दोस्तों के साथ ओवला क्षेत्र में स्थित एक छोटे बांध पर गया था। 

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि उसके दोस्त तैरने के लिए जलाशय में उतरे लेकिन वह बाहर ही रहा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का दल मौके पर पहुंचा और उस युवक की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

उन्होंने बताया कि खोज अभियान बुधवार देर रात बंद कर दिया गया और बृहस्पतिवार को सुबह फिर से शुरू किया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह युवक पानी में कैसे गिरा। 

यह भी पढ़ें- बी.टेक के छात्र की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या, छात्रा समेत चार गिरफ्तार

संबंधित समाचार