बरेली: धर्म परिवर्तन कर प्रेमी के साथ की शादी, वीडियो जारी कर बताया जान को खतरा
खुद को बताया बालिग, पिता की रिपोर्ट को ठहराया गलत
बरेली, अमृत विचार। शेरगढ़ क्षेत्र निवासी युवती ने धर्म परिवर्तन कर प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद उसने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उसके परिवार वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वह एसएसपी से मामले की शिकायत करेगी। उसने पति पर दर्ज कराई रिपोर्ट को गलत बताया है।
गहलौरा गांव निवासी 20 वर्षीय युवती ने बताया कि आठवीं कक्षा पास करने के बाद परिवार वालों ने पढ़ाई बंद करा दी थी। चार साल पहले उसकी दोस्ती गांव के ही विरेंद्र से हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल में गई। उसने वीडियो वायरल कर बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी की है।
सताता था तीन तलाक और हलाला का डर
वायरल वीडियो में उसने बताया कि उन्हें तीन तलाक और हलाला का डर सता रहा था। जिसके कारण उन्होंने विरेन्द्र से शादी करने का फैसला किया। उधर, युवती के पिता ने बेटी को नाबालिग बताते हुए शेरगढ़ थाने में तीन दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा कि विरेंद्र कश्यप बेटी को बहला फुसलाकर ले गया।
लड़की के परिवार की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें लड़की को नाबालिग बताया गया है। पीड़िता के कोर्ट में बयान कराकर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी- राजकुमार, थाना प्रभारी शेरगढ़।
ये भी पढ़ें- बरेली: नगर आयुक्त ने सात दिन में मांगी थी जांच रिपोर्ट, 68 दिन बाद भी तैयार नहीं
