अलीगढ़ में पति ने पत्नी को बताया ISIS एजेंट, बोला - देश के लिए है बड़ा खतरा
अलीगढ़, अमृत विचार। जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पत्नी ISIS से ताल्लुक रखती है और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। पति ने एसएसपी से मिलकर अपनी पत्नी की शिकायत की है जिसपर उसे जांच का भरोसा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार क्वार्सी थाना इलाके के नगला पटवारी के रहने वाले सिराज अली ने कहा है कि सोशल मीडिया के जरिये एक महिला से वो मिला। महिला ने कहा कि वो बेसहारा और अनाथ है। सिराज के मुताबिक उसने इसी बात पर महिला से शादी कर ली। सिराज के मुताबिक शादी के बाद उसने देखा कि खुद को बेसहारा बताने वाली उसकी पत्नी महंगे से महंगे फोन चला रही है। इतना ही नहीं वो कई बार किसी से फोन पर मिशन पूरा होने जैसी बातें भी करती है।
सिराज ने कहा कि उसकी पत्नी के सम्बन्ध गलत संगठनों से हैं। उसने कहा कि पत्नी के अकाउंट में लाखों रुपये भी हैं, जिसकी जानकारी उसे तब हुई जब वो सिराज को तबियत खराब होने के बाद नोएडा इलाज के लिए लेकर गई थी। सिराज के अनुसार उसकी पत्नी के पास कई आईडी हैं जिनमें उसके पिंकी, सुमन, राधा और भी ना जाने कितने अलग -अलग नाम हैं। सिराज का कहना है कि उसकी पत्नी देश के लिए बड़ा खतरा है। सिराज ने एसएसपी से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें -देवरिया में टीवी अभिनेत्री की मैनेजर से मारपीट, चार पर मुकदमा
