मुरादाबाद : प्रेमी के शादी से इनकार पर प्रेमिका ने रामगंगा में लगा दी छलांग, डूब रही युवती को युवकों ने बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नदी किनारे खड़े युवकों ने डूब रही युवती को बचाया, पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

मुरादाबाद। प्रेमी के शादी से मुकरने पर युवती ने रामगंगा नदी में छलांग लगा दी। संयोग से नदी किनारे खड़े युवकों ने डूब रही युवती को देख लिया और उसने नदी से किसी तरह युवती को बाहर निकाला। डायल-112 पुलिस ने युवती को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

युवती कटघर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसका थाना क्षेत्र के ही भैंसिया गांव निवासी मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव से प्रेम-प्रसंग है। अब प्रेमी ने युवती से शादी से करने से साफ इनकार कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने रामगंगा नदी में पुल की रेलिंग पर चढ़कर आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। युवती के नदी में कूदते कुछ लोगों ने देख लिया तो उसे बचाने के लिए नदी किनारे खड़े कई युवकों ने भी छलांग लगा दी। नदी में पानी का वेग अधिक है। युवती काफी दूर तक तेज धार में बहती जा रही थी, गनीमत रही कि डूब रही युवती को शिवम नाम के युवक ने पकड़ लिया और साथियों की मदद से उसे किनारे लाया। फिर उसके पेट में भरा पानी निकालकर यूपी डॉयल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। 

नदी से बाहर निकाली गई युवती को बेहोशी की हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के दौरान युवती ने होश में आने के बाद अपने भाई का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया। जिला अस्पताल पहुंचे युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन का कई साल से थाना कटघर के भैंसियां गांव के रहने वाले युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। युवक ने बहन से शादी करने से इंकार कर दिया तो बहन घर से बिना बताए निकल गई और रामगंगा नदी में जाकर कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।

उधर, युवती ने बताया कि पिछले चार साल से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है। प्रेमी ने उसे पत्नी की तरह अपने साथ रखा है। अब वह निकाह से इंकार कर रहा है। उधर, प्रेमिका के रामगंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास की घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही आरोपी प्रेमी फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हमलावर अधिवक्ताओं की पुलिस कर रही पहचान, रिपोर्ट में बढ़ेंगे और नाम

संबंधित समाचार