अपराध शाखा का अधिकारी बन दो लोगों को बनाया बंधक, 10 लाख की रंगदारी मांगी
नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-6 में तीन बदमाशों ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का अधिकारी बन आईटी कंपनी में काम करने वाले दो लोगों को कथित तौर पर बंधक बनाया और उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
फेस-वन थाने के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि जागृत नाम के एक व्यक्ति ने शुक्रवार रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सेक्टर-6 स्थित एक आईटी कंपनी में डेटा एंट्री का काम करता है और 27 जुलाई को एक आदमी उसके दफ्तर में आया और कहा कि तुम्हारे मालिक सागर को कुछ लोग नीचे बुला रहे हैं।
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह और सागर नीचे चले गए, जहां खुद को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का अधिकारी बताकर तीन लोगों ने उन्हें कार में बैठा लिया और वहां से चल दिए। शिकायकर्ता ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने रास्ते में उसकी और सागर की पिटाई की तथा 10 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने दोनों को कई सेक्टर में घुमाया और इस बीच वे मौका देखकर कार से कूदकर भाग निकले। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:-PM E Vidya: यूपी में बच्चों के लर्निंग आउटकम को निखारेंगे डीटीएच टीवी चैनल्स
