प्रतापगढ़ : खुले में शौच से मना करने पर देश के सबसे लंबे व्यक्ति के भाई को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । खुले में शौच करने से मना करने पर शुक्रवार की रात देश के सबसे लंबे व्यक्ति के भाई को पीटकर घायल कर दिया। मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

कोहंड़ौर थाना क्षेत्र के कसियाही गांव निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह भारत के सबसे लंबे व्यक्ति हैं। उनकी लंबाई 8 फुट 2 इंच है। अधिक लंबाई के कारण उन्होंने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज कराया है। गांव में धर्मेंद्र के भाई रामेंद्र प्रताप सिंह रहते हैं। शुक्रवार की रात गांव के कुछ लोग खुले में शौच करने जा रहे थे। वह खुले में शौच जाने से मना करने लगे। इस पर दूसरे पक्ष से आए कुछ युवकों ने रामेंद्र को पीट दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची कोहंड़ौर पुलिस घायल को उपचार के लिए सीएचसी कोहड़ौर ले गई। शनिवार को रामेंद्र के बेटे प्रशान्त सिंह की तहरीर पर कपिल सरोज, विक्की सरोज, आसू सरोज को नामजद करते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : मोहर्रम कार्यक्रम के दौरान नाले का छज्जा ढहा, चार घायल

संबंधित समाचार