हल्द्वानी: डॉक्टर दंपति के घर से नौकरानी ने चुराए 11 लाख रुपये
3 साल से मालिक के घर की तिजोरी से चोरी कर रही थी रुपये
हैंडी कैमरे में कैद की घरेलू नौकरानी की लाइव चोरी साढ़े 4 हजार की नौकरी करने वाली नौकरानी के घर से मिले पौने 5 लाख रुपये नगद बैंक खाते में जमा मिले 6 लाख रुपये से ज्यादा, पुलिस फ्रीज करेगी नौकरानी का खाता
हल्द्वानी, अमृत विचार। घर में काम करने वाली नौकरानी रफ्ता-रफ्ता अपने मालिक को चूना लगा रही थी। घर के साथ चिकित्सक दंपति की तिजोरी साफ करने वाली नौकरानी ने तीन साल में 11 लाख से ज्यादा रुपये चोरी कर लिए। शक हुआ तो चिकित्सक दंपति ने जाल बिछाया और नौकरानी की चोरी कैमरे में लाइव कैद हो गई। अब नौकरानी पुलिस की हिरासत में है। नौकरानी ने चोरी की रकम अपने घर और बैंक खाते में रखी थी।
कृष्णा कुंज में रहने वाले चिकित्सक राहुल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह और उनकी चिकित्सक पत्नी नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने अपने घर पर काम करने के लिए कुमाऊं कालोनी दमुवाढूंगा काठगोदाम निवासी मधु पत्नी हुकुम सिंह को साढ़े 4 हजार रुपये मासिक वेतन पर रखा था।
चिकित्सक का कहना है कि उनके घर से अक्सर छोटी-छोटी रकम गायब होती थी, जिस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। बीती 22 जुलाई को उन्होंने 10 लाख रुपये अपनी अलमारी में रखे थे। 25 जुलाई को अलमारी में रखा कैश चैक किया तो 4,70,000 रुपये कम थे।
शक होने पर उन्होंने नौकरानी के काम के समय अलमारी में हैंडी कैमरा ऑन करके रख दिया और इससे पहले अलमारी में कुछ पैसे रखे। जिनकी फोटो उन्होंने अपने मोबाइल में खींच ली थी। 29 जुलाई को अलमारी में रखे पैसों में साढ़े 7 हजार रुपये कम मिले।
राहुल ने कैमरे की रिकॉडिंग चेक की तो नौकरानी मधु अलमारी से रुपये चोरी करते हुए दिखाई दी। जिसके बाद वह कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और बताया कि उनके घर से पिछले 3 सालों में लगभग 11 लाख रुपये चोरी हुए हैं। चिकित्सक राहुल की तहरीर पर आनन-फानन में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
जिसके बाद गिरफ्तारी के लिए एसआई मंजू ज्याला व कांस्टेबल प्रकाश बडाल को नौकरानी के घर भेजा गया। तलाशी के दौरान पुलिस को नौकरानी मधु के घर से 4 लाख 77 हजार 500 रुपये मिले। जिसके बाद वो कुछ छिपा नहीं सकी और चोरी की बात कुबूल कर ली। पुलिस ने नौकरानी की बैंक डिटेल निकाली तो पता लगा कि उसके खाते में 6 लाख 30 हजार रुपये जमा हैं और यह रकम भी उसने चिकित्सक के घर से चोरी की थी। अब पुलिस आरोपी के बैंक खाते को सीज कराने जा रही है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: शिक्षक से लाखों ठगे, कमिश्नर के नाम से धमकाया
