चीन में भारी बारिश के कारण छोटी नदियों में अचानक आई बाढ़, दो लोगों की मौत
बीजिंग। चीन में बीजिंग के मेंटौगौ जिले में शनिवार शाम से शुरू हुई लगातार भारी बारिश के कारण सोमवार को दो लोग मृत पाए गए। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह सुचना दी। सोमवार सुबह जिले में एक आपातकालीन गश्त के दौरान नदी में पाए जाने पर दोनों लोगों में कोई जीवित नहीं थे।
मेंटौगौ में कई स्टेशनों पर रात 8 बजे से शनिवार से सोमवार दोपहर तक दर्ज की गई औसत वर्षा 320.8 मिमी तक पहुंच गई थी। बीजिंग में मौसम विभाग के अधिकारियों ने सोमवार सुबह भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी रखा है और चेतावनी दी है कि छोटी नदियों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- क्या मोटापा एक बीमारी है? नाम बदलने से इससे जुड़ा कलंक रातों-रात ठीक नहीं हो जाएगा
