लखनऊ: BSNL-MTNL पेंशनर एसोसिएशन ने किया धरना प्रदर्शन, पेंशन रिवीजन की उठाई मांग

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित नियंत्रक संचार लेखा कार्यालय में बीएसएनएल-एमटीएनएल पेंशनर एसोसिएशन और ऑल इंडिया बी एस एन एल डॉट पेंशनर्स एसोसिएशन ने तृतीय पीआरसी के आधार पर पेंशन रिवीजन के लिए एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान संचार निगम पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के परिमंडल सचिव अजय कुमार त्रिवेदी और ऑल इंडिया बीएसएनल डॉट पेंशनर्स एसोसिएशन के परिमंडल सचिव के आर यादव मौजूद रहे। 

ऑल इंडिया बीएसएनल डॉट पेंशनर्स एसोसिएशन के परिमंडल सचिव के आर यादव ने बताया कि पेंशन रिवीजन के लिए आज राष्ट्रव्यापी धरना है। डीपी की गाइडलाइन्स के अनुसार 15 प्रतिशत बेनिफिट के साथ पेंशन रिवीजन किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि पेंशन रिवीजन सरकार का दायित्व है। लेकिन सरकार इससे पीछा छुड़ाते हुए कह रही है कि बीएसएनएल अभी लॉस में है। जबकि पेंशन कंट्रीब्यूशन भारत सरकार को जाता है। ऐसे में भारत सरकार का दायित्व है कि पेंशन रिवीजन करे। 

BSNL Pensioners (1)

संचार निगम पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के परिमंडल सचिव अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि इस मुद्दे पर सब कुछ हो गया है। लेकिन अप्रैल 2023 से फाइल सचिव के टेबल पर है। उसपर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। जिसको लेकर हम धरना दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर 21 अगस्त से 25 अगस्त तक जंतर-मंतर नई दिल्ली में ऑल इंडिया धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें देश भर के पेंशनर्स शामिल होंगे।

इस दौरान सहायक परिमंडल सचिव सुदामा प्रसाद मिश्रा, सेंट्रल-कोऑर्डिनेटर निर्मल कुमार, जिला सचिव ए के सविता, जिला सह सचिव पंकज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, त्रिभुवन मिश्रा, मनोज द्विवेदी, डी.पी. त्रिपाठी, एन.के.मिश्रा, यू सी उपाध्याय, टी डी तिवारी, राजेश मिश्रा, एल एस शर्मा समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
 
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: UPSSSC के अभ्यर्थियों ने पिकअप भवन का किया घेराव, लेखपाल भर्ती 2021 को पूरी करने की उठाई मांग

संबंधित समाचार