लखनऊ: UPSSSC के अभ्यर्थियों ने पिकअप भवन का किया घेराव, लेखपाल भर्ती 2021 को पूरी करने की उठाई मांग
वार्ता के दौरान डराते और धमकाते हैं UPSSSC के अधिकारी - अभ्यर्थी
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को लेखपाल भर्ती 2021 के अभ्यर्थियों ने पिकअप भवन स्थित यूपीएसएसएससी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने 2021 लेखपाल भर्ती पूरी करो का नारा लगाते हुए अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से ही विभूति खंड के पिकअप भवन पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगने लगा। वहीं अभ्यर्थियों की तादाद बढ़ने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया।
.jpg)
यूपीएसएसएससी के अभ्यर्थियों का कहना है कि 2021 लेखपाल भर्ती की ओर सरकार जरा भी ध्यान नहीं दे रही है। जिसकी वजह से अभ्यार्थी काफी ज्यादा परेशान हैं। यूपीएसएसएससी के अधिकारियों की हीला हवाली के चलते भर्ती प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। उन्होंने बताया कि रिजल्ट आने के 2 महीने बाद तक भी उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं किया गया। इसलिए आयोग जल्द से जल्द उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करे और भर्ती प्रक्रिया को पूरी करे। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा पास होने के बाद उन्होंने 10-12 बार यहां आकर प्रदर्शन किया और यूपीएसएसएससी के अधिकारियों से वार्ता की। लेकिन कोई भी उचित फैसला नहीं लिया गया। ऐसे में उन्होंने मांग की कि जब तक सचिव से वार्ता नहीं होगी तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों को सचिव से मिलने के ऊपर कार्यालय में बुलाया गया।
सचिव से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार भी कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ता के लिए अधिकारी बुलाते हैं और नंबर काटने और रिजल्ट न जारी करने को लेकर डराते धमकाते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने दो से तीन बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भी ज्ञापन दिया, लेकिन वहां भी उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया गया।
ये भी पढ़ें:- ...तुम्हारी गृह दशा खराब हैं, भूत-प्रेत का साया है, पूजा करानी होगी
