बरेली: बीडीए ने की कार्रवाई, 30 बीघा में बन रहीं तीन अवैध काॅलोनियों को किया ध्वस्त

बरेली: बीडीए ने की कार्रवाई, 30 बीघा में बन रहीं तीन अवैध काॅलोनियों को किया ध्वस्त

फोटो- पहाड्रज में अवैध निर्माण को ध्वस्त कराती बीडीए की टीम।

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर में रामगंगा नगर के पास पहाड़गंज मार्ग पर 30 बीघा में बनाई जा रही तीन अवैध कालोनियों के निर्माण को बीडीए ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। शिवमंगल सिंह लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण करते हुए सड़क, नाली, बिजली पोल, साईट ऑफिस और भूखंडों का चिह्रांकन कर रहे थे।

बीडीए के प्रवर्तन दल ने सभी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। इसी क्षेत्र में वजीरुद्दीन लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में और अकीलुद्दीन लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी बना रहे थे। इन कॉलोनियों को भी ध्वस्त कर दिया गया।

विशेष कार्याधिकारी गौतम सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख मांग कर सुनिश्चित कर लें कि वह जो जमीन खरीद रहे हैं, वह नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं।

यह भी पढ़ें- बरेली: कांवड़ियों पर लाठीचार्ज को लेकर बोले SSP चंद्रभान, 'साक्ष्य मिलने के बाद होगी कार्रवाई'