बरेली: कांवड़ियों पर लाठीचार्ज को लेकर बोले SSP चंद्रभान, 'साक्ष्य मिलने के बाद होगी कार्रवाई'
बरेली, अमृत विचार। बारादरी में हुए कांवड़ियों पर लाठीचार्ज को लेकर नवागत एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जोगी नवादा क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां के लोगों से हालात का जायजा लिया।
पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि घटना को लेकर सारे प्रकरण को समझा जा रहा है छोटे से छोटे बिंदु पर कार्य किया जा रहा है। सभी बिंदुओं को समझने के बाद कार्रवाई की जाएगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले चारों सावन के सोमवार को सकुशल संपन्न कराने की बात की है, इसको लेकर में पीस कमेटी व क्षेत्र के सम्मानित लोगों से बात करेंगे। शहर में पूरी तरह से कानून व्यवस्था लागू कराई जाएगी। दोषी पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: नवागत SSP घुले सुशील चंद्रभान ने संभाला चार्ज, कप्तान के सामने चुनौतियों के पहाड़
