संभल: खेत में पड़ी मक्का की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान पर सांड ने किया हमला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/सौंधन, अमृत विचार। कैला देवी थाना क्षेत्र में खेत में पड़ी मक्का की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान पर सांड ने हमला कर दिया। जब बेटा खाना देने खेत पर पहुंचा तो वृद्ध घायल हालत में मिला। इलाज के लिए शहर ले जाते समय वृद्ध ने दम तोड़ दिया। 

थाना क्षेत्र के गांव मूसापुर निवासी रामचरन (80 वर्ष) रविवार को रात गांव के पास ही खेत में पड़ी मक्का की रखवाली कर रहा था। तभी  सांड ने रामचरन पर हमला कर दिया।  हमले में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। 

इस बीच बेटा हरिनारायण खाना लेकर खेत पर पहुंचा तो पिता को घायल देखकर तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन रामचरन को उपचार के लिए शहर ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।  सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर जानकारी की। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें:- तोशाखाना मामले में रोक नहीं लगाने के अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे इमरान खान

संबंधित समाचार