Kanpur: झारखंड से आएगा घाटमपुर पावर प्लांट के लिए कोयला, PM Modi करेंगे उद्घाटन, ट्रैक पर मालगाड़ी के इंजन का परीक्षण
झारखंड से कानपुर के घाटमपुर पावर प्लांट के लिए कोयला आएगा।
झारखंड से कानपुर के घाटमपुर पावर प्लांट के लिए कोयला आएगा। इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। कोयले की आपूर्ति के लिए ट्रैक पर मालगाड़ी के इंजन का परीक्षण किया गया।
कानपुर, अमृत विचार। नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) द्वारा घाटमपुर में स्थापित किए जा रहे 1980 मेगावॉट के पावर प्लांट की 660 मेगावॉट की पहली इकाई में दिसंबर तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस प्लांट को झारखंड के दुमका स्थित कोल ब्लाक से कोयले की आपूर्ति की जाएगी। हमीरपुर रोड स्थित बरीपाल रेलवे स्टेशन से पावर प्लांट तक बिछाई गई रेलवे लाइन का परीक्षण भी शुक्रवार को हो गया। इस ट्रैक पर मालगाड़ी का इंजन दौड़ाया गया। परीक्षण की प्रक्रिया में ट्रैक खरा उतरा है। ऐसे में जल्द ही कोयले की रैक यहां आनी शुरू हो जाएगी।
यमुना नदी के किनारे लहुरीमऊ गांव में 1980 मेगावॉट का यह प्लांट बनाया जा रहा है। तीन चरणों में 660- 660 मेगावॉट का प्लांट संचालित होना है। पहले चरण का काम पूरा हो गया है। दूसरे चरण का काम भी लगभग पूरा हो गया है। वैसे तो पहले चरण में पहली यूनिट में बिजली उत्पादन शुरू होगा इसके बाद दूसरे चरण की यूनिट में उत्पादन होगा।
बरीपाल स्टेशन से करीब आठ किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक बिछाया गया है। प्लांट से स्टेशन की लंबाई 43 किलीमटर है। प्लांट में दुमका स्थित एनएलसी की इकाई पछवारा साउथ कोल ब्लाक से कोयला आएगा। प्लांट के वरिष्ठ सलाहकार थंगापांडियन, मुख्य वित्तीय अधिकारी अशोक कुमार माली, मुख्य महा प्रबंधक दुरई कुमार एस, महाप्रबंधक अरूतप्रकाशम आदि अधिकारी ट्रैक के परीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन
पहली यूनिट का लाइटअप टेस्ट भी किया जा चुका है। सफलतापूर्वक टेस्ट के बाद ही ट्रैक के परीक्षण का काम अब पूरा हो गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस प्रोजेक्ट के लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। लाइटअप टेस्ट की बात करें तो पहले ब्वायलर में आग लगाई जाती है। इसके बाद पानी गर्म करके भाप तैयार की जाती है और इस भाप को पाइपों से गुजारा जाता है। इससे पता चलता है कि ब्वायलर व अन्य पाइपों में कहीं कोई लीकेज या ब्लाकेज नहीं है।
