लखनऊ : हेलमेट के बिना वाहन चलाने पर 422 लोगों के चालान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । यातायात पुलिस ने सोमवार को हेलमेट न लगाने पर 422 तथा ट्रिपलिंग पर 18 दुपहिया वाहन चालकों के चालान के किए गये। इसी प्रकार कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 60 कारस्वामियों के चालान हुए।

डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाने पर 51, प्रदूषण सर्टिफेकिट न होने पर 52 वाहनों के चालान किए गये। गलत दिशा वाहन चलाने पर 72 तथा नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 353 चालान किए गये।

ये भी पढ़ें - सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सबकी जिम्मेदारी : दयाशंकर सिंह

संबंधित समाचार