सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सबकी जिम्मेदारी : दयाशंकर सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग की प्राथमिकता है। हालांकि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना भी सभी की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में सड़क हादसों के दौरान हो रही मौतों के मद्देनजर सड़क सुरक्षा पर जोर दिया है। जिसके चलते 17 से 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया।

यह बातें उन्होंने मंगलवार को गोमतीनगर स्थित सीएमएस स्कूल ऑडिटोरियम में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के समापन अवसर पर कही। परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना हम सब की जिम्मेदारी है। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के राज्यस्तरीय विजेताओं तथा गुड सेमेरिटन को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर एटीसी ( सड़क सुरक्षा ) पुष्पसेन सत्यार्थी, डीटीसी जोन सुरेंद्र कुमार, आरटीओ संदीप कुमार पंकज, आरपी द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी,अमित राजन राय आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कानपुर : प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका

संबंधित समाचार