कानपुर : प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, कानपुर । कल्याणपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते बगिया क्रॉसिंग के पास युवक की हत्या कर शव नाले में फेंककर सनसनी फैला दी गई। परिजनों के अनुसार युवक के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसकी पुलिस जांच कर रही थी। सोमवार देर शाम परिजनों ने पुलिस को मृतक का शव नाले में पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने प्रेम प्रसंग में आशनाई के चलते बेटे की हत्या की बात कही है। साथ ही हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाकर परिजनों ने देह व्यापार करने वाली सीटीएस बस्ती की एक महिला के घर का घेराव कर हंगामा भी काटा।

सीटीएस बस्ती में रहने वाले राजेश कुमार के 19 वर्षीय बेटे अभय सिंह उर्फ काडू का इलाके में देह व्यापार करने वाली एक महिला के घर आना जाना था। वहीं पर काडू का नौबस्ता निवासी तान्या गुप्ता से प्रेम प्रसंग हो गया। शनिवार रात तान्या का पैसों के लेनदेन को लेकर आदिल नाम के युवक से विवाद हुआ था। बीच-बचाव करने पर अभय और आदिल के बीच मारपीट हो गई थी। जिसके बाद आदिल वहां से चला गया। लेकिन देर रात तक अभय अपने घर नहीं पहुंचा। जिस पर परिजनों ने आसपास के दोस्तों और रिश्तेदारों में पूछताछ की। अभय का कोई पता ना लगने पर शनिवार को परिजनों ने कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अभय की तलाश में जुटी थी। वहीं शनिवार को परिजनों ने पुलिस को अभय का शव बगिया क्रॉसिंग के पास नाले में पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के पेट पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने एक युवक से विवाद और आशनाई के चलते हत्या की आशंका जताई है। शक के आधार पर एक महिला समेत दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें - उन्नाव : बाइक सवार तीन युवकों को डंपर ने रौंदा, तीनों की मौके पर ही मौत

संबंधित समाचार